kalyan

जीआरपी का अच्छा काम : ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक को बचाया,देखें video

विठ्ठलवाड़ी स्टेशन की घटना

कल्याण (Maharashtra News) [India]: विठ्ठलवाड़ी स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास करने वाले एक युवक की जान कल्याण जीआरपी ने बचा ली। युवक की जान बचाने वाले पुलिस का नाम ऋषिकेश माने (Rishikesh Mane) है। ऐसा अधिकतर फिल्मों में देखने को मिलता है। पर वास्तव में यह घटना सच है। इस घटना में जीआरपीएफ के जवान ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या वाले युवक की जान बचाई। स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों ने जवान की बहुत प्रशंसा की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

https://www.youtube.com/watch?v=j-cLXGV4GK0

सीसीटीवी के अनुसार 23 मार्च को दोपहर को पीले कलर का टीशर्ट पहने हुए एक युवक स्टेशन पर खड़ा है। इस दौरान जैसे ही एक मेल ट्रेन आते हुए युवक ने देखा ट्रेन के सामने वह कूद गया। उसी दौरान पास में खड़े रेलवे पुलिस के जवान ने युवक को देखा और अपनी जान की परवाह किये बिना पटरी पर कूदकर युवक की जान बचा ली।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button