ट्रू वोटर मोबाइल एप से नाम खोजने के साथ ही शिकायत भी दर्ज करा सकते 


नवी मुंबई।नवी मुंबई मनपा सहित राज्य की 14 पालिकाओं में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।मतदाताओं के नाम की सूची वार्ड स्तर पर जारी कर दी गई है। इस बार मतदाताओं की मतदाता सूची डिजिटल तौर पर जारी की गई है। मतदाता मोबाइल पर ट्रू वोटर एप में अपने नाम को देखने के साथ साथ उसमें त्रुटियों में सुधार के लिए वे शिकायत भी कर सकेंगे। राज्य में नवी मुंबई मनपा सहित ठाणे, मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, कोल्हापुर,अकोला, नासिक, अमरावती और नागपुर मनपा में चुनाव होना है।इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है । चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में मतदाताओं का सही नाम होना जरूरी है, नाम मे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित होना पड़ता है। ऐसे में अब उन्हें कागजी प्रक्रिया से नाम मे सुधार के लिए आवेदन करने के बजाय डिजिटल तरीके से नाम मे सुधार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।ट्रू वोटर मोबाइल एप पर नवी मुंबई मनपा सहित 14 मनपा के मतदाता सूची जारी की गई है। इन सभी मनपा में जल्द ही चुनाव होना है। इससे पहले मतदाता अपने नाम को देख लें और उसमें सुधार करवा सकते है ।