thane

ठाणे शहर में वृक्षों पर आई आफत

ठाणे।  ठाणे शहर में गत 2 दिनों से बारिश की संभावना नजर आ रही है । जोरदार बारिश अभी भी नहीं हो पा रही है।  जबकि छिटपुट बारिश जारी है । पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून महीने में बारिश बहुत कम रही।  दूसरी ओर इस महीने के दौरान ठाणे शहर में पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है।  जून में ही 66 पेड़ गिर चुके हैं।  इसके साथ ही करीब 55 पेड़ों की टहनियां टूट कर गिरी है । जबकि वृक्षों के गिरनेऔर टहनियों के टूटने की चपेट में अब तक 11 वाहन आए हैं । इन बातों का जिक्र करते हुए ठाणे शहर जिला कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष राहुल पिंगले का कहना है कि ठाणे मनपा के वृक्ष प्राधिकरण विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति सामने आ रही है । जो निश्चित तौर पर शहर के लिए चिंता का विषय बन गया है।ठाणे शहर  में कम बारिश होने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में पैडों का गिरना गंभीर खतरे की आहट है।  ठाणे मनपा आपत्ति व्यवस्थापन का मानना है कि यदि अगले महीने जोरदार बारिश हुई ही तो पैडों के गिरने की घटना भी सर्वाधिक स्तर पर पहुंच सकती है।  ऐसी स्थिति में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जून महीने में ठाणे शहर के विभिन्न भागों में अब तक 66 पेड़ गिर चुके हैं।  इसके साथ ही 55 पेड़ों की टहनियां भी टूटी है । जिसकी चपेट में अब तक 11 वाहन आ चुके हैं।  इस स्थिति को देखते हुए आगे हर स्तर पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। ऐसा आपत्ती व्यवस्थापन विभाग का मानना है।लगातार पेड़ों के गिरने का सिलसिला शुरू रहने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। ठाणे मनपा के  वृक्ष प्राधिकरण विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। राहुल पिंगले का कहना है कि शहर में हरियाली के नाम पर पैसे पानी की तरह बाय जा रहे हैं।  लेकिन बड़े पेड़ों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित उपाय योजना प्रशासनिक स्तर पर नहीं हो रही है । इन बातों का जिक्र करते हुए पिंगले का कहना है कि शहर में पेडों की स्थितियां काफी गंभीर है। अधिकांश पेड़ों के आसपास सीमेंट कंक्रीट करण कर दिया गया है।  जिस कारण न तो  नीचे पानी जा सकता है । न हीं उसकी जड़ें जमीन के अंदर प्रवेश कर सकती है।  ऐसे संवेदनशील मामले की लगातार उपेक्षा हो रही है । इन बातों का जिक्र करते हुए राहुल पिंगले  ने कहा कि यदि आगे सतर्कता नहीं बरती गई तो और भी गंभीर दुष्परिणाम सामने आएंगे।इतना ही नहीं राहुल पिंगले का कहना है कि ठाणे शहर में बड़े पेडों  की क्या स्थिति है तथा उसकी क्या संख्या है । इस बारे में किसी भी तरह का ब्यौरा ठाणे मनपा के वृक्ष प्राधिकरण विभाग के पास नहीं है । साथ ही किन पेड़ों की सुरक्षा को लेकर विशेष उपाय योजना करने की आवश्यकता है, इसको भी लेकर किसी तरह की पूर्व तैयारी नहीं रही है।  अभी तक बारिश के पहले या बारिश के बाद पेड़ों की जड़ों की वास्तविक स्थिति का भी निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।  सबसे चिंता का पहलू यह है कि अधिकांश पेडों की जरों को पूरी तरह सीमेंट और कंक्रीट से ढक दिया गया है।  ऐसी स्थिति में पेड़ों के गिरने की संभावना निश्चित तौर पर आगे भी बनी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button