mumbai
तारा नेत्र संस्थान और श्री साई केतन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मुफ्त चस्मा वितरण व शस्त्रक्रिया


साईनगर कांदिवली (पश्चिम) मुंबई मे तारा नेत्र संस्थान व साई केतन ट्रस्ट की तरफ से सैकड़ों लोगों को मुफ्त चश्मा वितरित किया गया और २७ लोगो को मुफ्त में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिये पंजिकृत किया गया.
श्री साई केतन चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गणेश चंद्रकांत पवार ने कहा कि जल्द ही उनकी मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी होगी. तारा नेत्रालय संस्थान के कैलाश प्रजापत, देवी पुजारी समाज योगिता जाधव कुमारी भारती इंगले एवं रमन वाघेला सहित श्री साईं केतन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य एवं विभिन्न मंडलों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संजय संगारे, भीमसेन तांबे, संदेश मार्चडे और गणेश चंद्रकांत पवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।Attachments area