entertainment

निर्माता प्रेम राय की फिल्म ‘फसल’ अगस्त महीने में होगी रिलीज

भोजपुरी में बॉस, हुकुमत, आशिक आवारा जैसी सुपर हिट फ़िल्में दे चुके निर्माता प्रेम राय की आने वाले फिल्म ‘फसल’ अगस्त महीने में रिलीज होगी. इसकी जानकरी प्रेम राय ने खुद दी. यह फिल्म देश के किसानों को लेकर बनायी गयी है. इसमें भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार और हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने दिनेशलाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ होंगी आम्रपाली दुबे और फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं. .इस फिल्म के सभी राइट पहले ही वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड्स ने खरीदे हैं.

प्रेम राय ने बताया कि ‘फसल’ विशुद्ध किसानों पर बनी फिल्म है. मुझे लगता है कि भोजपुरी ही नहीं, भारतीय सिनेमा में लंबे समय बाद किसानों को लेकर बनने वाली यह फिल्म है, जिसे हमने बनाने का प्रयास किया है. फिल्म को हमने लखनऊ में शूट किया है और अब यह रिलीज के पहले की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्‍म की कहानी देश के किसानों की कई अनकही पहलुओं को छुएगा और वास्‍तविकता से लबरेज होगा. सामाजिक और सरोकरों वाली इस फिल्‍म के लिए हमने खूब मेहनत की है.

आपको बता दें कि प्रेम राय की फिल्म ‘फसल’ का निर्माण श्रेयस फिल्‍म प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म में 8 शानदार गाने भी होने वाले हैं. फिल्‍म में दिनेश लाल यादव निरहुआ ,अम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, छोटी सिंह, संजय पांडेय, अयाज खान, सुबोध सेठ, राकेश त्रिपाठी, यादवेंद्र यादव, जय सिंह, प्रीति सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, डॉली, राणा सुजीत सिंह, दीपेंदर मिश्रा, शम्भू राणा, साहब लाल धारी, कृष्णा यादव, शिवेश तिवारी, कविता सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. कहानी राकेश त्रिपाठी की है. संगीतकार ओम झा हैं. फिल्‍म के डीओपी साहिल अंसारी हैं. डांस मास्‍टर संजय कोर्वा हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button