thane

बनेगा छह मंजिली वसतिगृह

ठाणे। ठाणे शहर में आदिवासी लड़कियों के लिए 6 मंजिली वसतिगृह के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। ओवला माजिवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई आदिवासी बस्तियां हैं ।यहां बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार रहते हैं। यहां के आदिवासी लड़के और लड़कियों को  वसतिगृह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।  इस कारण वे शिक्षा से वंचित हो रहे थे।  इस समस्या को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक लगातार राज्य सरकार के साथ पाठपुरावा करते रहे।आखिरकार घोड़बंदर परिसर के भयंदरपाड़ा में आदिवासी लड़कियों के लिए वसतिगृह बनाने को मंजूरी मिली है । इन बातों की जानकारी देते हुए विधायक सरनाईक ने कहा कि इससे आदिवासी लड़कियों को अपना शैक्षणिक भविष्य बेहतर करने में सुविधा मिलेगी।  इसके साथ ही आदिवासी लड़के के लिए भी वसतिगृह का निर्माण काम भाईंदर के मुंशी में  अंतिम चरण में है।जबकि राज्य सरकार ने वर्ष 2021- 22 के बजट में ही 150 क्षमता वाले आदिवासी लड़कियों के लिए वसतिगृह बनाने को मान्यता दी थी।  लेकिन भूखंड की समस्या को लेकर वसतिगृह निर्माण में किसी तरह की प्रगति नहीं हुई।  आखिरकार इस समस्या को लेकर विधायक सरनाईक ने मध्यस्थ की भूमिका निभाकर समस्या का समाधान किया । लोढा उद्योग समूह के  सुविधा भूखंड ठाणे महापालिका ने रेडी रैकोनर दर के अनुसार आदिवासी विभाग को सुपुर्द किया।  जिस कारण भूखंड की समस्या का समाधान लेकर गया। वसतिगृह निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सरनाईक का कहना है कि अगले महीने वसतिगृह निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भायंदरपाड़ा में लोढा स्पलेंडोरा कांपलेक्स में आदिवासी विभाग द्वारा लड़कियों के लिए वसतिगृह बांधने को मान्यता दी गई है।  इसके लिए वर्ष 2017 के दर के अनुसार 15 करोड़ का राशि का आवंटन भी किया गया है।  यह वसतिगृह तल प्लस 6 मंजिल की होगी। 4483. 75 वर्ग मीटर का है। इस इमारत में तल मंजिल पर भोजन कक्ष और भंडार कक्ष बनाए जाएंगे । पहली मंजिल से लेकर छठी मंजिल तक आदिवासी लड़कियों को रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस इमारत में प्रसाधन गृह, सभागृह और वसतिगृह अधीक्षिका  के लिए निवास स्थान भी उपलब्ध होगा।इसी तरह भायंदर के मुंशी कंपाउंड में भी 150 क्षमता के आदिवासी लड़के के लिए वसतिगृह निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जो से जल्द ही पूरा होगा।  इस कारण ठाणे शहर में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए यह वसतिगृह बहुत लाभकारी साबित होंगे। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि वे जल्द ही एक साथ आदिवासी लड़कियों के लिए बनने वाले वसतिगृह का भूमि पूजन और आदिवासी लड़कों के लिए पूर्ण हो चुके वसतिगृह का उद्घाटन एक ही दिन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button