भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे का दावा आनेवाले सत्र में होगी भाजपा की सरकार

नवी मुंबई के बेलापुर में नामकरण आंदोलन में भाषण के दौरान भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे ने दावा किया कि आनेवाले विधानसभा सत्र के समय भाजपा की सरकार होगी ।उन्होंने कहा कि जिस तरह का गणित इस समय राज्य में दिख रहा है उससे लगता है कि जल्द ही महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होगा और सत्ता परिवर्तन होकर नई सरकार आएगी। दरअसल आज नवी मुंबई में कृति समिति की तरफ से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिबा पाटिल का नाम देने की मांग को लेकर सिडको घेराव आंदोलन का आयोजन किया गया था । जहां लगभह सभी दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे । वहां मंदा म्हात्रे ने कहा कि 2018 में सबसे पहले मैंने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिबा पाटिल का नाम देने की मांग विधानसभा में की थी । उस वक्त कोई आंदोलन नहीं हो रहा था उसके बाद सबने दिबा पाटिल का नाम देने के मांग शुरू की है । उन्होंने कहा कि यदि आनेवाले समय में राज्य में भाजपा की सरकार आती है तो हम नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिबा पाटिल का नाम दिलवाएंगे। मंदा म्हात्रे ने कहा कि नामकरण के साथ नवी मुंबई में भूमिपुत्रों से जुड़े अनेक मुद्दे हैं । जिनका आनेवाली सरकार में निपटारा किया जाएगा । वर्तमान सरकार ने जो शासन पत्र निकाला था वह आधा अधूरा है । हमारी सरकार आनेपर भूमिपुत्रों से चर्चा कर नया परिपत्र निकालेंगे ।
भूमिपुत्रों को मिले हक की जमीन
इस अवसर पर भाजपा विधायक गणेश नाईक ने कहा कि जेएनपीटी परियोजना से प्रभावित लोगों को अब तक जमीन नहीं मिली है । दिबा पाटिल ने संघर्ष कर नवी मुंबई के परियोजना प्रभावित लोगों को साढ़े 12 प्रतिशत जमीन दिलाई थी । अब सरकार ने 22 प्रतिशत जमीन देने का वादा किया था लेकिन दिया नहीं । जो राजा वचन देकर पीछे हट जाए वह राजा नहीं भिखारी है ।