mumbai
मां की हत्या कर बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश


मुंबई ।मुलुंड के वर्धमान नगर में 46 वर्षीय मां की हत्या कर बेटे ने लोकल के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की हैं।खबर लिखे जाने तक मुलुंड पुलिस पंचनामा कर शिकायत दर्ज करने में जुटी थी। जानकारी अनुसार मुलुंड के वर्धमान नगर में आरोपी बेटा जयदीप पांचाल ने शनिवार शाम को 46 वर्षीय छाया महेश पांचाल का गला चीरकर हत्या कर दी हैं।हत्या के बाद आरोपी जयदीप पांचाल ने मुलुंड रेलवे स्टेशन के पास लोकल के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की है ।लेकिन रेलवे पुलिस ने उसे राज हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया है। घटना के बाद मुलुंड पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा करने में जुटी है साथ महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही हैं।