रोजाना पाए जा रहे हैं 100 कोरोना रोगी

ठाणे। ठाणे शहर के साथ ही ठाणे जिले में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है । लेकिन इसके साथ ही राहत की बात है कि संक्रमितों के ठीक होने का प्रमाण भी तेज गति से बढ़ रहा है।
आंकड़े दर्शा रहे हैं कि रोजाना जहां 100 नए कोरोना मिल रहे हैं तो वही 200 रोगी रोजाना ठीक होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं।
दूसरी ओर कोरोना को लेकर ठाणे जिला प्रशासन और ठाणे मनपा प्रशासन पूरी तरह चौकस है। कोरोना की चौथी लहर से निपटने व्यापक स्तर पर तैयारी की जा चुकी है । कोरोना टेस्ट की गति बढ़ा दी गई है । कोरोना जांच केंद्र की संख्या बढ़ने के कारण रोगियों के ग्राफ में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है । स्थानीय स्तर पर कोरोना ग्रसित भले ही पाए जा रहे हैं, लेकिन इसे मामूली कहा जा सकता है। कोरोना से मौत नहीं के बराबर हो रही है। ऐसी स्थिति में आरोग्य प्रशासन का मानना है कि कोरोना पूरी तरह सौम्य रूप में है। जिस कारण पीड़ित रोगी अपना इलाज कराने के बाद सुरक्षित घर लौट रहे हैं। दूसरी ओर ठाणे शहर या जिले में बारिश नहीं होने के कारण वातावरण में गर्मी देखी जा रही है। वातावरण में आए इस बदलाव के चलते सर्दी, बुखार न खांसी के साथ ही अन्य लोगों का प्रकोप अधिक है। ऐसे रोगी तीन-चार दिन इलाज कराने के बाद ठीक हो रहे हैं।
ठाणे मनपा प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से अनेक जगहों पर कोरोना जांच केंद्र शुरू किया गया है। लेकिन इन केंद्रों पर लोगों की नहीं के बराबर भीड़ है । सर्दी, खांसी और बुखार आदि होने पर ऐसे लोग कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं जाकर पारिवारिक डॉक्टरों से इलाज करवा रहे है।
दिनांक ठाणे रोगी जिला रोगी
====================================
२० जून १९० ५२६
२१ जून २६७ ७५६
२२ जून २६२ ७०८
२३ जून ३७० १०८१
२४ जून ३४२ ९७८
२५ जून १५३ ३८३
२६ जून ५१४ १३०६