thane

स्वच्छता की अनदेखी स्वीकार नही

ठाणे। ठाणे महानगरपालिका आयुक्त और प्रशासक डॉ विपिन शर्मा ने आज ठाणे शहर के विभिन्न भागों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। आज उन्होंने सड़क दुरुस्ती, गटर और नालों की सफाई के साथ ही साफ सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया।  इस दौरे के क्रम में उन्होंने चेतावनी दी कि शहर की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्वच्छ और सुंदर ठाणे शहर उनकी पहली प्राथमिकता है। डॉ शर्मा ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ हो पर भी विशेष नजर रखने की आवश्यकता है । इसके साथ ही  जो काम चल रहा है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए । उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क दुरुस्ती के साथ गटर और नालो की सफाई को प्राथमिकता दी जाए।  इस दौरे के क्रम में उनके साथ ठाणे मनपा के अन्य अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त (१) संदीप माळवी, अतिरिक्त आयुक्त (२) संजय हेरवाडे, नगर अभियंता प्रशांत सोनग्रा, उप आयुक्त मारुती खोडके, उप आयुक्त मनीष जोशी, उप आयुक्त बाळासाहेब चव्हाण, उप आयुक्त शंकर पाटोळे, उप आयुक्त जी.जी. गोदेपुरे, उप आयुक्त अनघा कदम, अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, उप नगर अभियंता विनोद गुप्ता, उप नगर अभियंता गुणवंत झांबरे, आरोग्य अधिकारी डॉ.बालाजी हळदेकर के साथ ही सहायक आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, उप अभियंता व मनपा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  ठाणे मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने ठाणे शहर के कई भागों का दौरा कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और उसे पूरा करने का निर्देश भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button