BHIWANDI : डॉक्टर पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी : भिवंडी के वंजारपट्टी इलाके में बुधवार को सुबह एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के वंजारपट्टी इलाके में सुबह छह बजे मस्जिद से नमाज पढ़ कर बाहर निकल रहे डॉक्टर पर पीछे से अचानक हमला कर दिया गया है। हमले के दौरान मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल डॉक्टर का इलाज़ एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। निजामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार भिवंडी के वंजारपट्टी रोड स्थित मेट्रो होटल के सामने ताज मंजिल में रहने वाले डॉक्टर कफील अहमद फारूकी हर रोज की तरह सुबह साढ़े पांच बजे फ़ज़र की नमाज पढ़ने के लिए गए थे। नमाज खत्म करने के बाद जब वह मस्जिद से निकल कर घर की तरफ़ जा रहे थे, तभी अचानक उन पर पीछे से एक व्यक्ति ने हमला कर दिया, जिसके कारण डॉ कफील फारूकी घायल हो गए। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ कर निजामपुरा पुलिस को सौंप दिया और घायल डॉ कफील को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। हमला करने वाले का नाम अताउल्लाह सुकरुल्लाह अंसारी (55) बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर घायल डॉ कफील अहमद फारूकी का कहना है कि उन पर हमला करने वाले को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है। उन्हेंने बताया कि रोज की तरह वे अपने अपार्टमेंट में रहने वाले मौलाना नवाज साहब और सय्यद साहब के साथ फ़ज़र की नमाज पढ़ने सुबह साढ़े पांच बजे गए थे, जहा मस्जिद से निकलने के बाद उनके साथ यह घटना घटित हुई है। उन्हेंने बताया कि हमला करने वाले को जानते तक नहीं है। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें बताया की आरोपी ने उन पर हथौड़े से हमला किया। हमला करने के सही कारण का पुलिस पता लगाने में जुटी है।
Source link