Bhiwandi : दहेज नहीं लाने पर पत्नी को घर से निकाल की दूसरी शादी

पति,सास,ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भिवंडी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन तलाक के विरोध में कानून लागू करने के बाद भिवंडी में एक व्यक्ति ने पत्नी को बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी रचा ली। दरअसल महिला को टीवी की बीमारी थी, जिसके कारण महिला से पीछा छुड़ाने के लिए ससुराल वालों ने पहले उसे मायके से दहेज न लाने पर प्रताड़ित किया, इसके बाद विवाहिता को मायके भेज पति ने दूसरी शादी कर ली। उक्त घटना भिवंडी के विट्ठल नगर इलाके की है। इधर विवाहित महिला ने पति,सास,ससुर सहित सात लोगों पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट का केस दर्ज कराया है।
भिवंडी की भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में स्थानीय विट्ठलनगर में रहमत मस्जिद के पीछे रहने वाली शबीना शेख ने बताया है कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से इसी इलाके में रहने वाले दानिश इब्राहिम शेख से 28 जनवरी 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले गाड़ी खरीदने के लिए पैसे लाने का दबाव डालने लगे। पर घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने पैसा मांगने से मना कर दिया, जिसके बाद ससुरार वाले बहाना बनाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। महिला ने बताया कि दरअसल शादी से एक माह पहले ही वह टीवी रोग से ग्रस्त हो गई थी, जिसकी जानकारी होने के बाद ससुराल वालों ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसके ऊपर अत्याचार करना शुरू किया। साथ ही ससुराल वाले बीमारी का ताना भी देने लगे थे।
महिला ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2021 में ससुराल वालों ने पहले उसे मायके भेज दिया,उसके बाद मार्च 2021 में उसके पति ने बिना उसे तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। जिसकी जानकारी होने के बाद महिला अपने पति पर मायके से ले जाने का दवाब डालने लगी, तो ससुराल वाले पहले तरह-तरह का बहाना बनाने लगे और बाद में उसे अपने घर लाने से मुकर गए, जिसके बाद महिला के सब्र का बांध टूट गया और उसने अपने पति दानिश शेख,पति इब्राहिम शेख,सास अबेदा शेख, देवर मुस्तफा शेख व सिमरान शेख सहित साथ लोगों पर भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में सीआर नंबर 78/23 में आईपीसी की धारा 498 अ,323,504,494 व 34 के तहत केस दर्ज कराया है। केस की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर ने बताया कि अभी इस मामले में किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है। जल्द ही छानबीन के बाद सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
Source link