Bhiwandi : धामनकर नाका मित्र मंडल भिवंडी द्वारा गणेशोत्सव समारोह का भूमिपूजन

भिवंडी : भिवंडी शहर में एकता के राजा का प्रतीक माना जाने वाला धामनकर नाका मित्र मंडल के संस्थापक व अध्यक्ष संतोष शेट्टी के तत्वावधान में रविवार के दिन सार्वजनिक गणेशोत्सव समारोह का भूमिपूजन किया गया। बता दें कि इस वर्ष धामनकर नाका मित्रमंडल के सार्वजनिक गणेशोत्सव का 35 वां वर्ष है और हर बार ऐतिहासिक मंदिरों की झांकी स्थापित करने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष आसाम राज्य के नागांव में महामृत्युंजय मंदिर का 110 फीट ऊंचा झांकी गणेशोत्सव पर बनाया जाएगा। इसके लिए मंडप स्थल बनाने से पहले उस स्थान की विधिवत पूजा की गई। इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी हसमुख पटेल,दिलीप पोद्दार,संजय शहा,मोहन बल्लेवार,विजय गुज्जा,राजेश शेट्टी,तारू जाधव,संतोष जम्पाल ,रमेश पुजारी,ईश्वर पामु आदी पदाधिकारी के इलावा मंडल के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source link