Bhiwandi : भिवंडी मनपाकर्मी ने नाशिक जाकर किया शहीद के परिजनों का सम्मान

अब तक 17 शहीद परिवारों का किया जा चुका है सम्मान
भिवंडी : आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद जवानों एवं पुलिस बल के शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान भिवंडी मनपा द्वारा किया गया। इसी के तहत अपनी माटी,अपना देश कार्यक्रम के तहत शहर के 16 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान केन्द्रीय पंचायत राज मंत्री कपिल की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में किया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम में जो शहीद परिवार उपस्थित नहीं हो सके, उनका घर-घर जाकर सम्मान करने का आदेश मनपा आयुक्त ने दिया है।जिसके बाद नाशिक पहुंचकर मनपा के सह-प्रमुख प्रशांत ब्यास ने भिवंडी शहर में शहीद पुलिसकर्मी बालू सुखदेव गांगुर्डे ( नारपोली पुलिस स्टेशन) के परिवार के बड़े सुपुत्र गुलमोहर गांगुर्डे का नाशिक डीसीपी आवास पर शॉल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।उन्हें वह सम्मान दिया गया जिसके वे हकदार थे। प्रफुल्ल गांगुर्डे फिलहाल नाशिक में डीसीपी के सरकारी वाहन में ड्यूटी पर हैं। इतना ही नही मनपा सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में स्वतंत्रता आंदोलन के शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्य, जो सम्मान समारोह में शामिल नहीं हुए हैं, उनका घर-घर जाकर सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा प्रभाग समिति पांच क्षेत्र के सरकारी आवास में मनपा प्रशासन द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।
Source link