bhiwandi

Bhiwandi : भिवंडी में मतदाता जागरूकता अभियान

भिवंडी : भिवंडी भाजपा शहर जिला की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में जिला अध्यक्ष एड हर्षल पाटिल की अध्यक्षता में कृष्णा गाजेंगी के सहयोग से भव्य मतदाता पंजीकरण अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के सहयोग से सैकड़ो की संख्या में नए मतदाताओं का पंजीयन कराया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रमुख पीडी यादव सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे ।
भाजपा शहर अध्यक्ष एड हर्षल पाटिल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम सत्यापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से भिवंडी शहर में ‘मतदाता चेतना अभियान’ चलाया जा रहा है। पाटिल ने बताया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम, पते में सुधार, फर्जी मतदाताओं के नाम को बाहर करने तथा मतदाता सूची को अद्यतन कर इस अभियान को पूरा करने में मतदाताओं को आवश्यक सहयोग एवं प्रशासनिक तंत्र के सहयोग के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता यदि सूची सही और अद्यतन नहीं है, मतदाता सूची में कोई गलती है तो इसका असर चुनावी प्रक्रिया पर पड़ता है। गलत मतदाता नाम, गलत पते इन त्रुटियों के परिणामस्वरूप वैध मतदान नहीं हो सकता। जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए इसके लिए फार्म नं. 6, किसी मतदाता के नाम में संशय होने पर फार्म 6 बी के माध्यम से मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए फार्म नं. 7 के माध्यम से इस पर आपत्ति करना तथा प्रशासनिक तंत्र आदि को आवेदन देना प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। पाटील ने बताया कि नागरिक इसके लिए भिवंडी पश्चिम मे 15 जगह पर मतदार पंजीयन केन्द्र, एवम भिवंडी पूर्व में 11 जगह पर मतदार पंजीयन केन्द्र पर संपर्क कर सकते है।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button