bhiwandi

Bhiwandi : भिवंडी में 2 रिक्शा चोर धराए,चोरी की 6 ऑटो रिक्शा बरामद6 चोरी के मामलों का हुआ पर्दाफाश

भिवंडी : भिवंडी की निजामपुरा पुलिस ने वाहन चोरी मामलों में तलावली नाका परिसर से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज वाहन चोरी के छह मामलों का पर्दाफाश करते हुए कुल 3 लाख 35 हजार कीमत के 6 ऑटो रिक्शा बरामद किया है। शहर में बढ़ते वाहन चोरी की वारदात पर रोक लगाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए भिवंडी जोन 2 पुलिस उपायुक्त नवनाथ डीएम ढवले के आदेशानुसार,पश्चिम विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त दिपक देशमुख के निर्देशन पर निजामपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार के मार्गदर्शन में क्राइम पीआई दीपक शेलार, एपीआई डी.डी मारने की टीम ने पुलिस स्टेशन में दर्ज आईपीसी की धारा 379 मामले की जांच शुरू की थी, उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली के तलावली नाका परिसर में दो चोर आने वाले हैं, जिसके आधार पर एपीआई धनंजय मारने, पुलिस उपनिरीक्षक सुनिल सूर्यवंशी, पुलिस नाईक सुशील कुमार धोत्रे सहित अन्य पुलिस कर्मी तलावली नाका परिसर में जाल बिछा बैठ गए और जैसे ही शमशुद्दीन उर्फ आमिर सिराजुद्दीन कुरैशी (28) नालासुपारा और विकि गोपाल सिंह (30) विरार नामक शातिर चोर वहां पहुंचे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो निजामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामला और पांच अन्य पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों सहित कुल 6 वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात दोनों ने कबूल कर ली। जिसमें आचोले मीरा भाइंदर पुलिस –1, विरार मीरा भाइंदर पुलिस स्टेशन 1, विरार पुलिस स्टेशन 1, वागले पुलिस स्टेशन 1, काश्मीरा मिरा–रोड पुलिस स्टेशन में 1 मामले का समावेश है। पुलीस ने चोरी किए गए 6 ऑटो रिक्शा भी जप्त किया है,जिनकी कीमत 3 लाख 35 हजार रुपए बताई जा रही है ।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button