Bhiwandi : मेरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित: कपिल मिश्रा

भिवंडी : भिवंडी के मशहूर समाज सेवक कपिल मिश्रा को अखिल भारतीय नागरिक लोकाधिकार संरक्षण मंच (रजिस्टर्ड) का ठाणे ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के अवसर पर टेमघर स्थित मंगल मूर्ति कॉम्प्लेक्स के सभागार में पदभार ग्रहण एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीपी अजीत पवार गुट के वरिष्ठ राजनेता एवं नागरिक लोकाधिकार संरक्षण मंच के संस्थापक अध्यक्ष पारसनाथ तिवारी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए यह विश्वास जताया कि कपिल मिश्रा राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठ कर समाज सेवा का दायित्व निभाते हुए संपूर्ण ठाणे जिले में नागरिक लोकाधिकार संरक्षण मंच को मजबूत करेंगे। कपिल मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले हितैषियों, शुभ चिंतकों तथा मित्रों से पूरा सभागार खचाखच भरा था। मीडिया एवं विभिन्न चैनलों से जुड़े लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल सूत्र संचालन एवं आभार प्रदर्शन पत्रकार जितेंद्र तिवारी ने किया। मंच पर सत्कार मूर्ति कपिल मिश्रा के अलावा अखिल भारतीय नागरिक लोकाधिकार संरक्षण मंच के संस्थापक और समारोह के अध्यक्ष पारस नाथ तिवारी, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फजले खान, प्रोफ़ेसर ज़ाकिर हुसैन खान, सुरेंद मिश्रा, राम धनी शुक्ला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Source link