Bhiwandi : विधायक विश्वनाथ भोईर के विवादित भाषण पर मामला दर्ज करने की मांग

भिवंडी : ठाणे में आयोजित आगरी सेना की बैठक में शिंदे गुट के विधायक विश्वनाथ भोईर द्वारा लव जिहाद को लेकर दिए गए विवादित भाषण पर भिवंडी एमआईएम ने पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम विभाग को लिखित पत्र दें कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले और किशोर खैरनार सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम विभाग को सौंपे गए ज्ञापन में एमआईएम प्रदेश प्रवक्ता रवीश मोमिन ने कहा है कि विधायक विश्वनाथ भोईर (शिंदे गुट) ने लव जिहाद को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है की कल्याण भिवंडी के फसाद में मुसलमानों को नष्ट कर दिया जाए। जिसके तहत सभी मुसलमानों में आक्रोश फैल गया है। रवीश मोमिन ने कहा कि भिवंडी शहर हिंदू मुस्लिम एकता के नाम से जाना जाता है। यहां सब लोग भाईचारे के साथ रहते हैं। मोमिन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 28 अप्रैल को हेट स्पीच पर सुनाए गए फैसले का जिक्र करते हुए बताया है की सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है की अगर कोई नफरत फैलता है या नफरत फ़ैलाने का प्रयास करता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उस राज्य की पुलिस किसी एफआईआर की प्रतीक्षा किए बगैर नोटिस जारी कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है। मोमिन ने हिन्दू मुस्लिम एकता का उदाहरण देते हुए कहा की हाल ही में भिवंडी में टोरेंट पावर कंपनी के विरोध में आंदोलन किया गया था। जिसमें हिंदू मुस्लिम नेता एक साथ मंच पर थे, जिससे एकता का संदेश लोगों तक गया। मोमिन ने बताया की पश्चिम विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया है की विवादित भाषण को लेकर जांच कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। इस अवसर पर शाकिर आज़मी, शहेंशा शेख, जिया अंसारी, सलमान अंसारी, अबूजर बाला खान, जोहा मोमिन आदि उपस्थित थे।
Source link