mahamumbai

Bhiwandi : रईस स्टडी सेंटर में पत्रकारिता मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

भिवंडी (India Ground Report) : Bhiwandi : यशवंतराव चव्हाण (Yashwantrao Chavan) महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ नाशिक द्वारा संचालित एस.एच.ए.रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भिवंडी अभ्यास केंद्र के बी.ए.तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए पत्रकारिता पर एक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन उर्दू बसेरा हाल में एडवोकट यासीन मोमिन(चेयरमैन रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।यासीन मोमिन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सच्चाई पर आधारित पत्रकारिता के लिए विशेष आह्वाहन करते हुए कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष नहीं बल्कि सच का साथी होना चाहिए।

छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में डेली हालात न्यूज़ के संपादक एम अबुबक्र,दैनिक इंक़लाब के उप संपादक कुतबुद्दीन शाहिद,अनवारुल हक़ खान(न्यूज़ १८ उर्दू )एवं मोमिन फहीम अब्दुल बारी आमंत्रित किये गए थे।मुख्य अतिथि के रूप में के एम ई सोसायटी के सचिव सुहैल फकीह,विशेष अतिथि के रूप में खान ज़ाकिर हुसैन उपस्थित थे।प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने वक्ताओं और अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा स्टडी सेंटर का परिचय सहित कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता अपनी आवाज़ को दूसरों तक पहुँचाने का माध्यम है पत्रकार बनकर अपनी और समाज की आवाज़ को लोगों और सरकार तक पहुंचा सकते हैं।एम अबुबक्र ने प्रिंट मिडिया की आवश्यकता एवं उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। ।कुतबुद्दीन शाहिद ने पत्रकारिता के इतिहास,प्रिंट मिडिया की टेकनिकल पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।अनवारुल हक़ खान ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,।फहीम मोमिन ने सोशल मिडिया और इंटरनेट की विस्तृत जानकारी देते हुए इनका उपयोग कैसे करें विषय पर विशेष मार्गदर्शन किया। शिविर में उपस्थित सभी वक्ताओं ने पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न बारीकियों से छात्रों और श्रोताओं को अवगत कराया तथा छात्रों द्वारा पूछे गए प्रशनो का संतोषजनक उत्तर भी दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं तथा गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे। समारोह का संचालन आमिर कुरैशी सर ने किया। स्टडी सेंटर के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी द्वारा उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button