Chhindwara : छिंदवाड़ा: कैशियर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड

छिंदवाडा : जिले के सौसर नगर में सोमवार सुबह गैस एजेंसी में हुई लूट का मास्टरमाइंड कैशियर ही निकला। कैशियर ने ही लूट की कहानी रची थी। जिसने पुलिस के सामने सच कबूल किया है। कैशियर के रिश्तेदार के घर से पुलिस ने 7 लाख 71 हजार रुपये जब्त किए हैं। पारिवारिक जरूरत के चलते कैशियर ने रुपये छुपा दिए थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, सोमवार सुबह सौसर के बाजार चौक में दो लोगों द्वारा कैशियर से लगभग साढ़े सात लाख रुपये लूट लिए गए थे, जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज की गई। घटना के तुरंत बाद मामले की जांच पड़ताल करने थाना प्रभारी अमित कोरी अपने टीम के साथ बाजार चौक स्थिति इंडेन गैस ऑफिस पहुंचे। जहाँ लगभग दो घण्टे तक पुलिस टीम ने जांच की और कैशियर के साथ अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। कैशियर व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई और घटना पर मिले तथ्यों से कैशियर के बयान मेल नहीं होने से उससे सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें कैशियर ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पारिवारिक कारणों के चलते इस लूट की घटना की कहानी कैशियर द्वारा बनाये जाने की बात पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही, साथ ही कडी कार्यवाही की बात कही है।
Source link