Life Style

Dhanbad : दोस्तों ने ही की थी आनंद की हत्या, अयोध्या से आरोपित गिरफ्तार

धनबाद : नगर के तीसरा थाना क्षेत्र में हुई बहुचर्चित आंनद वर्मा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आनंद की हत्या उसके दो दोस्तों ने ही की थी। बाद में एक आरोपित ने खुद को दोषी मानकर आत्महत्या कर ली थी।

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 21 मार्च को आनंद वर्मा अपने घर से लापता हो गया थे। इसके बाद उसके घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। इसी बीच 3 अप्रैल को तीसरा थाना क्षेत्र के एक बंद कोयला खदान से पुलिस ने सड़ी-गली हालात में एक शव बरामद किया था। मृतक के कपड़ों और उसके पांव में लगे रॉड के आधार पर उसकी शिनाख्त आनंद वर्मा के रूप में की गई थी। इसके बाद जांच में पता चला कि उसकी हत्या दो लोगों ने मिलकर की थी। इन आरोपित दोस्तों में एक डोमा भुइयां को पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दूसरे आरोपित सूरज भुइयां ने 31 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार यह तीनों दोस्त थे।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में यह कबूल किया है कि यह तीनों कोयला चोरी करने निकले थे। नशा करने के दौरान मृतक आनंद और इन दोनों के बीच पहले कहा सुनी हुई। फिर मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक ने आनंद के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे आनंद वही गिर गया। इसके बाद दोनों आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए आंनद के शव को कोयला खदान में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार बाद में सूरज भुइयां ने इस बात की चर्चा अपने घर वालों से की थी। इसके बाद उसने खुद को दोषी मानते हुए आत्महत्या कर ली थी, जबकि दूसरा आरोपित डोमा भुइयां भागकर अयोध्या चला गया था। जहां से पुलिस उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले आई है।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button