Life Style

Hisar : धोखाधड़ी के केस से नाम निकालने के लिए साढ़ू के मार्फत मांगे सात लाख

एंटी करप्सन ब्यूरो ने दबोचे हांसी आर्थिक अपराध शाखा निरीक्षक उमेद सिंह व जेई शिवकुमार

साढ़े पांच लाख मार्च में ले लिए, डेढ़ लाख के लिए बना रहे थे दबाव

हिसार : एंटी करप्सन ब्यूरो करनाल की टीम ने हांसी पुलिस अपराध शाखा के निरीक्षक उमेद सिंह व जेई शिव कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिले के धर्मखेड़ी निवासी एवं हांसी अदालत में वकालत कर रहे सुनील कुमार की शिकायत पर ब्यूरो ने यह कार्रवाई की है। पकड़़े गए दोनों आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

एंटी करप्सन ब्यूरो करनाल को दी शिकायत में वकील सुनील कुमार ने कहा है कि वह इस समय उमरा गांव में रह रहा हैै। नारनौंद थाना के उसके खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है, जिसमें वह इस समय जमानत पर है। इसके अलावा उस पर धोखाधड़ी से जुड़ा एक अन्य मामला हांसी थाना में भी दर्ज है जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक उमेद सिंह कर रहे हैं। इस संबंध जब वह निरीक्षक उमेद सिंह से मिला तो उमेद सिंह ने कहा कि वे इस केस में उसे गिरफ्तार ना करके केस से नाम निकाल देगा लेकिन इसके लिए खर्चा पानी देना होगा। उमेद सिंह ने कहा कि इसके लिए मेरे साढू शिव कुमार जेई से मिल लेना, मैने उन्हें पूरी बात बता रखी है। ऐसा कहते हुए उमेद सिंह ने अपने साढू जेई शिवकुमार का मोबाइल नंबर भी दिया। जब उसने जेई शिव कुमार से बात की तो मेरा नाम केस से निकालने की एवज में सात लाख रुपये मांगे। साथ ही जेई ने कहा कि यदि ये रुपये नहीं दिए तो उमेद सिंह को कहकर गिरफ्तार करवा दूंगा। ऐसा कहते हुए जब जेई शिवकुमार ने उस पर दबाव बनाया तो मार्च माह में उसने साढ़े पांच लाख रुपये दे दिए लेकिन अब निरीक्षक उमेद सिंह व जेई शिव कुमार उस पर डेढ़ लाख रुपये देने के लिए दबाव बना रहे हैं।

वकील सुनील कुमार ने एंटी करप्सन ब्यूरा को दी शिकायत में कहा है निरीक्षक उमेद सिंह व जेई शिव कुमार ने उसे एक लाख रुपये आज मांग रखे हैं परंतु वह उन्हें पैसे नहीं देना चाहता। वकील सुनील कुमार ने अपनी शिकायत के साथ 500—500 रुपये के 200 नोट भी एंटी करप्सन ब्यूरो को दिए। शिकायत के बाद एंटी करप्सन ब्यूरो ने निरीक्षक सचिन, महिला निरीक्षक प्रवीना कुमार, ईएसआई नफेसिंह, ईएसआई जयपाल, एएसआई कृष्ण कुमार, सूबेसिंह, दीपक कुमार, हवलदार प्रवीण कुमार व सिपाही नसीब सिंह की पार्टी बनाकर उन्हें जींद रोड हांसी पर फौजी दा फैमिली ढाबा पर भेजा और सिंचाई विभाग जल सेवा मंडल के एसडीओ राहुल को स्वतंत्र गवाह नियुक्त किया। यहां पर शिकायतकर्ता ने निरीक्षक उमेद सिंह व जेई शिव कुमार को पैसे देने के लिए बुलाया और जैसे ही दोनों ने यह राशि ली तो उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button