Indore : सिरफिरे ने सिलबट्टा मारकर की गर्भवती पत्नी की हत्या

इंदौर : शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने शुक्रवार की रात गर्भवती पत्नी के सिर पर सिलबट्टे से हमला किया और फरार हो गया। महिला काफी देर तक बेहोशी की अवस्था में पड़ी रही। उसके दो बच्चे भी घर में मौजूद थे। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही आरोपित को ढूंढा, लेकिन वह फरार हो गया। पूछताछ के लिए आरोपित की मां को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि उसने भगाने में मदद की है।
खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक, घटना शुक्रवार की रात करीब पौने दस बजे कर्बला कुआं की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दिन पूर्व ही रहने आए इरफान अली ने 27 वर्षीय पत्नी रुखसार पर हमला किया है। पुलिस पहुंची तब रुखसार खून से लथपथ घर में पड़ी हुई थी। पुलिस ने मकान मालिक और रहवासियों की मदद से रुखसार को एमवाय अस्पताल भेजा, लेकिन रात करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपित के खिलाफ धारा 307 (प्राण घातक हमला) की धारा लगाई थी। रुखसार की मौत के बाद मामले में धारा 302 (हत्या) लगा दी है। आरोपित रुखसार पर शक करता था। उसकी चार साल पूर्व ही शादी हुई थी। उसके दो और एक साल का बेटा है। रुखसार चार माह की गर्भवती थी। चरित्र शंका के कारण पहले भी उसकी पिटाई की थी। रुखसार की मां गांधीग्राम में ही रहती है। उसने पहले इरफान के साथ भेजने से मना कर दिया था, लेकिन मारपीट न करने का बोलकर ले आया। चरित्र शंका में इरफान शोएब नामक युवक पर भी चाकू से हमला कर चुका था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन वह नहीं मिला। रात में सीसीटीवी फुटेज निकाले तो आरोपित कपड़े लेकर भागता दिखा। उसने परिचित मतिन को कॉल कर पुलिस की गतिविधि की जानकारी ली। पुलिस को पता चला कि वह अजमेर जा रहा है। रात में रेलवे स्टेशन पर छानबीन की, लेकिन आरोपित नहीं मिला। वह लोगों से फोन मांग कर मतिन से बात कर रहा था। देर रात पता चला कि उसे उसकी मां ने बता दिया था कि मतिन तो पुलिस वालों के साथ में ही है।
Source link