Jaunpur : फर्जी हस्ताक्षर वाले चेक से निकाले गये साढ़े सात लाख रुपये

आक्रोशित पीड़ित खाताधारक ने परिजनों के साथ प्रबन्धक को घेरा
जौनपुर : बदलापुर कोतवाली थाना अंतर्गत कस्बा में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बदलापुर से विभिन्न तिथियों में फर्जी चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर ढेमा गांव निवासी जावेद के खाते से सात लाख इक्कासी हजार सात सौ रुपया निकाले जाने के आरोप में पीड़ित सहित परिजनों ने सोमवार को शाखा प्रबंधक को घेरा।
पीड़ित का आरोप है कि खाते से पैसा निकाले जाने में शाखा प्रबंधक सहित बैंक कर्मियों की मिलीभगत है। शाखा प्रबंधक के तमाम समझाने के बावजूद भी पीड़ित ने बैंक परिसर में ही जलकर मर जाने की धमकी देते हुए कहा कि जब तक मेरा पैसा नहीं मिलेगा तब तक मैं बैंक परिसर से बाहर नहीं जाऊंगा। किसी तरह समाजसेवी अनामिका पांडे के समझाने बुझाने के बाद पीड़ित अपने समर्थकों के साथ बैंक परिसर से बाहर आया। पीड़ित जावेद ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 2 साल से कई बार उसने अपना मोबाइल नंबर जोड़कर मैसेज अलर्ट के लिए प्रयास किया था लेकिन बैंक कर्मियों ने खाते को मोबाइल से नहीं जोड़ा, जिससे मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया। यदि मोबाइल अलर्ट रहा होता तो पहली बार पैसा कटते ही मुझे जानकारी हो जाती। बाहर आते समय उसने फिर भी कहा कि यदि दो दिन के अंदर मेरे खाते से गायब किया गया रुपया वापस नहीं मिला तो बैंक के सामने आत्मदाह कर लूंगा।
विदित हो कि चार चेक के माध्यम से चार तिथियों में पीड़ित के खाते से सात लाख इक्यासी हजार सात सौ रुपया निकाल लिया गया है। पीड़ित इस बात को लेकर हलकान है। पीड़ित ने इस संबंध में शाखा प्रबंधक तथा बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक को कार्यवाही करने के लिए शिकायती पत्र सौंपा है। जावेद के खाते में नौ लाख 23 हजार रुपया मौजूद था। पैसा निकालने के दौरान जब उसने खाता का परीक्षण कराया तो खाते में मात्र एक लाख 43 हजार रुपया ही बचा था। यह देखते ही पीड़ित का होश फाख्ता हो गया। उसने जब खाते का डिटेल निकलवाया तो पता चला कि उसके खाते से चेक संख्या 11 से 8 मार्च को एक लाख 98 हजार चार सौ रमेश कुमार ने निकाला है। 13 मार्च को चेक संख्या 13 से राजेश कुमार द्वारा 198500 रुपया निकाला गया है। 15 मार्च को चेक संख्या 12 से पंकज कुमार ने 196400 रुपया निकाला है। इसी क्रम में 17 मार्च को चेक संख्या 14 से पंकज कुमार ने ही 188400 रुपया निकाला है। पीड़ित के खाते से कुल 781700 रुपया फर्जी चेक फर्जी हस्ताक्षर से निकाल लिया गया है। जिन चेक के माध्यम से विभिन्न तिथियों में पैसा निकाला गया है वह चेक अभी भी पीड़ित के पास है। इस संबंध में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक कौशल कुमार ने बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र पर क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए जहां से पैसे की निकासी हुई है वहां से संबंधित जांच पड़ताल की जा रही है।
Source link