kalyan
Kalyan : केडीएमसी ने अवैध निर्माण के खिलाफ की कारवाई

कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के “9/आई” प्रभाग के अवैध निर्माण के खिलाफ मनपा प्रशासन ने जोरदार कारवाई की। बता दें कि मनपा आयुक्त डॉ.भाऊसाहेब दांगडे के निर्देशानुसार “9/आई” प्रभाग के सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर ने भालगांव में निर्माण कार्य किए जा रहे चाल (कुल 10 रुम) और 2 गाले, 3 टपरियों सहित कुल 5 अवैध फाउंडेशन निर्माण काम के खिलाफ तोड़क कारवाई दिनभर की गई।
यह कारवाई अवैध निर्माण नियंत्रण विभाग कर्मचारी व फेरीवाला हटाओ पथक कर्मचारी की मदद और 1 जे.सी.बी. की सहायता से की गई।
Source link