Mirzapur : मतदान के दिन यूपी-एमपी बार्डर पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

छानबे विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय पुलिसकर्मियों की हुई बैठकभौगोलिक स्थिति की ली जानकारी, अपराध एंव अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर
मीरजापुर : छानबे विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर पिपरा स्थित बाणसागर के अदवा बैराज गेस्ट हाउस पर शुक्रवार को अंतरराज्यीय पुलिसकर्मियों की बैठक हुई। पुलिसकर्मियों ने भौगोलिक स्थिति के संबंध में एक-दूसरे से जानकारी ली।
थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र यूपी-एमपी बार्डर से आने वाले मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध भी अभियान चलाएं। मतदान के दिन यूपी-एमपी बार्डर पर एमपी से वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। बहुत ही जरूरी होने पर ही जांच के बाद यूपी सीमा में प्रवेश दिया जाएगा।
यूपी-एमपी बार्डर पर कांबिंग
बैठक के उपरांत यूपी-एमपी बार्डर पर कांबिंग की गई। इस दौरान टीआइ हनुमना शैल यादव, चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश, एसआइ हरिकेश राम आजाद समेत दोनों प्रदेश के पुलिसकर्मी थे।
Source link