Moradabad : मार्केटिंग और सप्लाई इंस्पेक्टर आपसी तालमेल के साथ करें कार्य : डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिंगल स्टेज व्यवस्था के अंतर्गत खाद्यान्न डिलीवरी के सम्बन्ध में बैठक आहूत
मुरादाबाद : जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर सिंगल स्टेज व्यवस्था के अन्तर्गत खाद्यान्न डिलीवरी के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ब्लॉकवार परिवहन ठेकेदार की नियुक्ति एवं सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न प्रेषण के संबंध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कार्य को टाइम फ्रेम के साथ फाॅलो करें और खाद्यान्न का समय से उठान हों। भारतीय खाद्य निगम में नियुक्त विपणन निरीक्षकों द्वारा रिजल्ट टाइम फीडिंग के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि फीडिंग पर गम्भीरता से ध्यान दें और फीडिंग को अनिवार्य रूप से समयांतर्गत सुनिश्चित करवाया जाये। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग और सप्लाई इंस्पेक्टर आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और सूचनाओं का सुनियोजित ढंग से आदान प्रदान करते रहें, जिससे शासन के आदेशों का सही से क्रियान्वयन हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न के वितरण की तिथियों तथा वितरण तिथि विस्तार का प्रचार-प्रसार नियमित रुप से करवाया जाये।
बैठक में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अजय कुमार जैन, एआरओ रवि कुमार सिंह, एएमओ ठाकुरद्वारा नरेन्द्र कुमार सिंह, सहित सभी विपणन निरीक्षण एवं पूर्ति निरीक्षक एवं परिवहन ठेकेदार उपस्थित रहें।
Source link