mahamumbai
Mumbai: जालना में जमीन विवाद की वजह से वंचित नेता की हत्या, आरोपित गिरफ्तार – India Ground Report

मुंबई:(Mumbai) जालना में जमीन विवाद के चलते वंचित बहुजन अघाड़ी के जिला महासचिव संतोष आढ़ाव की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई। इस घटना में मौजपुरी पुलिस स्टेशन की टीम ने निवृत्ति जाधव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जालना के रामनगर शुगर फैक्ट्री इलाके में शनिवार को देर रात संतोष आढ़ाव पर निवृत्ति जाधव व उनके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में निवृत्ति जाधव को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में पता चला है कि निवृत्ति जाधव और संतोष आढ़ाव के बीच जमीन को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था।
Source link