Mumbai : बी प्राक के सहयोग से अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 20 अप्रैल को होगा रिलीज – India Ground Report

मुंबई : (Mumbai) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर और अभिनेत्री अक्षरा सिंह नित नए कीर्तिमान स्थापित कर भोजपुरी और बिहार का मान बढ़ा रही हैं। इसी क्रम में अक्षरा सिंह और बी प्राक के सहयोग से एक नया हिंदी पंजाबी मिक्स गाना रिलीज होने वाला है। गाना है आंखें मिच के, जिसमें बी प्राक संगीत दिया। गीतकार जानी हैं और अखिल सचदेवा के साथ अक्षरा ने इस गाने को गाया है। अक्षरा सिंह का यह गाना 20 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। इसको लेकर चर्चाओं का दौर अभी से गर्म है।
वैसे 20 अप्रैल को रिलीज हो रहे इस गाने को लेकर अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से जानकारी साझा की है। अक्षरा ने इस गाने का एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “आंखें मिच के” विल हिट यू राइट इन द फील्स। दरअसल, अक्षरा का यह पहला पंजाबी हिंदी गाना है, जिसको लेकर वह खुद भी एक्साइटेड हैं। यह अक्षरा सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट से भी पता चलता है। अक्षरा के साथ-साथ इस गाने का इंतजार उनके फैंस का भी है। समीक्षक कहते हैं कि इस गाने के बाद अक्षरा का कद बॉलीवुड में भी और बढ़ेगा।
फिलहाल, अक्षरा इस गाने मैं बी प्राक के साथ सहयोग को बेहद खास और अहम मानती हैं। अक्षरा की मानें तो यह गाना हिंदी पंजाबी के साथ-साथ भोजपुरी लोगों को भी बेहद पसंद आने वाला है। बकौल अक्षरा, बी प्राक बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है, जिसके साथ काम करने का अनुभव भी बेहतरीन रहा। अक्षरा ने कहा कि मैं काम के प्रति हमेशा सजग और समर्पित रही हूं। बी प्राक और अखिल के साथ काम करना मेरे लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं था। हम सब ने मिलकर एक बेहतरीन गाना बनाया है। उम्मीद करती हूं आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे इस गाने को भी मिले और इस गाने को आप सब मिलकर बहुत बड़ा बनाएं।
Source link