Mumbai : रिलीज हुआ राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना ‘मलाई बरफ’ – India Ground Report

मुंबई : (Mumbai) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से एक बढ़कर धमाकेदार गाना लेकर दर्शकों के सामने आने वाले लोक गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा का नया गाना ‘मलाई बरफ’ रिलीज हो गया है। महज एक ही दिन में इसे एक मिलियन लोगों ने देख लिया है। यह गाना राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे हर वर्ग के दर्शक पसंद कर रहे हैं।
राकेश मिश्रा के गानों की फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है, जिन्हें उनके हर गाने का इंतजार होता है। इतना ही नहीं, नए ऑडियंस भी राकेश मिश्रा के गाने को खूब पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनका हर गाना वायरल हो जाता है। उनका नया गाना भी दिल को छू लेने वाला है। इस गाने को फैंस ने भी हार्ट टचिंग बताया है। गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने एक वीडियो में कहा है कि यह गाना उनके दिल के करीब है। इसे भोजपुरी म्यूजिक लवर्स का बेहद प्यार मिलने वाला है।
उन्होंने भोजपुरी के संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस गाने को इतना प्यार दे कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएं। राकेश मिश्रा ने कहा कि गर्मी के सीजन में लोग मलाई बरफ़ खाना पसंद करते हैं, ऐसे में जब पत्नी अपने पति से मलाई बरफ की डिमांड करती है और उसे जब यह मिल जाता है तो उनके चेहरे पर छाई खुशी दिलों को ठंडक दे जाती है। इस प्यार भरे लम्हे को हमने इस गाने में संजोया है, जो यकीनन हर किसी को पसंद आएगी।गाना ‘मलाई बरफ’ को राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की खूबसूरत फीमेल वॉइस शिल्पी राज के साथ रिकॉर्ड किया है। इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ पारुल ठाकुर नजर आई हैं, जिनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने भी खूब सराहा है।
Source link