Nashik : किसानों से डेढ़ लाख मैट्रिक टन प्याज खरीदेंगी एन.सी.सी.एफ. – India Ground Report

नासिक : (Nashik) प्याज की बिक्री, भंडारण वितरण व दामों के कारण कई मर्तबा सरकार कों किरकिरी का सामना गत वर्षों में करना पड़ा और इस समस्या के निवारण के लिए भारत सरकार ने अपनी नोडल एजेंसी एन. सी. सी. एफ. के मार्फत किसानों कों होनेवाली तकलीफों का निदान करने की पहल की हैं।
बुधवार एन सी सी एफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित), उपभोक्ता मामले मंत्रालय, भारत सरकार ने नाशिक में अपने नवीन ऑफिस का उद्घाटन 2089 से 2090 सेठी प्लाजा, ओल्ड आगरा रॉड, नाशिक में किया गया। यह कार्यालय कैलाश चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री व डॉ. भारती पवार स्थानीय सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के प्रयासों से स्थापित किया गया।
भारत सरकार की नोडल एजेंसी किसानों से रबी 2023 की 1,50,000 (डेढ़ लाख मेट्रिक टन) ख़रीदी करने वाले है। कार्यालय का उद्घाटन में डॉ. के. गुइते, आर्थिक सलाहकार, उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार; सुभाष चंद्र मीणा, निदेशक, उपभोक्ता मामले विभाग; बृजेश के. पटेल, उप निदेशक व सतीश चंद्र, संयुक्त निदेशक दोनों उपभोक्ता मामले विभाग का स्वागत यहां के शाखा प्रमुख एम. परीक्षित ने किया।
इस अवसर पर 20 एफ पी ओ एवम फ़ेडरेशन के द्वारा किसानों से डेढ़ लाख टन प्याज़ की ख़रीदी के लिए कहा गया। इस पर उपस्थित अधिकारी गण ने लासलगांव, पिंपलगांव के किसानों से भेंट कर उनको आस्वस्त किया कि प्याज़ ख़रीदी डेढ़ लाख मेट्रिक टन का काम जल्द ही एन सी सी एफ़ शुरु कर रहा है।
अधिकारी गण एवं शाखा प्रमुख ने केंद्रीय वख़ार मंडल (CWC) के कोल्ड स्टोरेज का भी मुआयना किया। प्याज़ के भंडारण हेतु और लासलगांव स्थित कृषक जो की भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) की अनुसंधान इकाई है। जहां प्याज़ को इराडियट करने की तकनीक है का भी निरीक्षण किया गया। जिसका उपयोग प्याज़ भंडारण में भी किया जाएगा।
Source link