navi mumbai

Navi Mumbai: नवी मुंबई के पीयूष अग्रवाल ने मास्टर रैंकिंग टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल Navi Mumbai: Navi Mumbai’s Piyush Agarwal won the gold medal in the Master Ranking Tournament

पुरूषोत्तम कनौजिया
Navi Mumbai:
नवी मुंबई के खारघर में रहनेवाले पीयूष अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मास्टर रैंकिंग टूर्नामेंट 35 प्लस मेंस सिंगल बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है। पीयूष अग्रवाल बैडमिंटन गोल्ड मेडल जीतने वाले नवी मुंबई के पहले नागरिक हैं। प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडू के चेन्नई में किया गया था। पीयूष वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य में दूसरे स्थान पर है और देश में तीसरे स्थान पर है। वह टूर्नामेंट में भी तीसरे स्थान पर थे, हालांकि उन्होंने शीर्ष 2 खिलाड़ियों को हराया था जिसके बाद उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन वर्षों से लगातार बैडमिंटन की तैयारी कर रहे थे। नेरुल की नवोदय एकेडमी से ट्रेनिंग लेकर वहां खेलने गए थे। उनके कोच शेशील मिटकरी ने बताया कि हमने इस प्रतियोगिता में जाने से पहले टेनिस कोट पर काफी पसीना बहाया था। छोटी – छोटी गलतियों को कैसे सुधारा जाए और फिर कमजोरियों को अपनी ताकत में कैसे तब्दील किया जाए। हमने उस पर काम करके आज इस मकाम को हासिल किया है । विजेता पीयूष अग्रवाल ने कहा कि इसमें कोच के साथ फिटनेस ट्रेनर उनकी पत्नी का भी अहम रोल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा अगला टारगेट कोरिया में होनेवाले अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के लिए मेडल जीतना है।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button