navi mumbai

Navi Mumbai: मनसे से शिवसेना में शामिल हुए नेताओं को मिलेंगी अहम जिम्मेदारियां

पुरुषोत्तम कनौजिया
Navi Mumbai:
हाल ही में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना को छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए सचिन आचरे और अन्य कार्यकर्ताओं को शिवसेना में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात सामने आ रही है। सचिन आचरे जब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना में थे उस वक्त उनके पास सचिव पद की जिम्मेदारी थी। जिसे ठुकराकर वो शिवसेना में शामिल हुए थे इसलिए अब उनके समर्थकों का कहना है कि सचिन आचरे को शिवसेना में उससे भी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। नवी मुंबई आए शिवसेना उपनेता नितिन पाटिल ने कहा कि शिवसेना की पाठशाला से निकला व्यक्ति हमेशा लोगों की सेवा में लिप्त रहता है ।सचिन आचरे भी लोगों के कार्य कर रहे हैं । उन्हे नवी मुंबई महानगर पालिका चुनावों से साथ – साथ महाराष्ट्र में होने वाले अन्य चुनावों के समय अच्छी जिम्मेदारी दी जाएगी। शिवसेना में सबको उचित समय पर उचित सम्मान के साथ जिम्मेदारी दी जाती है। दरअसल नवी मुंबई शिवसेना के ज्यादातर पूर्व नगरसेवक शिंदे समूह में शामिल हो चुके हैं। जिसके चलते मूल शिवसेना नवी मुंबई में कमजोर हो गई है। वहीं अगर मनसे से शिवसेना में आए सचिन आचरे को कोई पद देकर कद बढ़ाया जाता है तो मनसे के कुछ अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। नवी मुंबई मनसे में स्थानीय नेतृत्व के कारण कार्यकर्ताओं में बड़े पैमाने पर असंतोष है। कई कार्यकर्ता खुदको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। यदि इसका फायदा शिवसेना उठाने में कामयाब रही तो नवी मुंबई में शिवसेना फिर से उठकर खड़ी हो सकती है।




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button