New Delhi : ‘अनुसंधान, नवोन्मेष के क्षेत्र में भारत, इजराइल के बीच गठजोड़ से ‘मेक इन इंडिया’ को गति मिली’

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत और इजराइल के बहुआयामी सामरिक संबंधों को रेखांकित करते हुए शुक्रवार को कहा कि अनुसंधान एवं नवोन्मेष के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच गठजोड़ से ‘मेक इन इंडिया’ पहल को गति मिली है।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने इज़राइल की संसद ‘नेसेट’ के स्पीकर आमिर ओहाना से मुलाकात के दौरान यह बात कही। ओहाना के नेतृत्व में एक इजरायली संसदीय शिष्टमंडल भारत की यात्रा पर आया हुआ है।
मुर्मू ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में दोनों देशों के राजनयिक संबंध प्रगाढ़ होकर बहुआयामी सामरिक गठजोड़ के स्तर पर पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि लम्बे इतिहास में यहूदी समुदाय ने भारत में अपनी अनोखी परंपरा और धरोहर को बनाये रखा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्नत कृषि और जल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इजराइल दक्षता के एक प्रमुख स्रोत के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ अनुसंधान एवं नवोन्मेष के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच गठजोड़ से ‘मेक इन इंडिया’ पहल को गति मिली है।’’ राष्ट्रपति मुर्मू ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत में इजरायली सहायता से ‘उत्कृष्ठता केंद्र’ स्थापित किए जा रहे हैं।
Source link