Raisen : हाईवे किनारे पेड़ से लटकी मिली लाश

रायसेन : जिले के थाना सतलापुर अंतर्गत हाईवे किनारे सोमवार शाम करीब 06 बजे पेड़ से लटकी लाश देखी गई। सूचना के अनुसार किसी मजदूर द्वारा जानकारी थाना सतलापुर को दी गई। पुलिस द्वारा लाश को पेड़ से उतारकर सिविल अस्पताल मंडीदीप ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया 03 से चार दिन पुरानी लाश बताई गई।
सतलापुर पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर उपस्थित परिजनों द्वारा लाश की पहचान कर ली गई है। मृतक झलारकला निवासी, 42 वर्षीय नर्मदा प्रसाद, पिता फूल सिंह मालवीय के रूप में शिनाख्त हुई है।
थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी के मुताबिक घटना स्थल पर परिजन उपस्थित रहे, जिन्होंने लाश की शिनाख्त झलारकला निवासी नर्मदा प्रसाद पिता फूल सिंह मालवीय के रूप में की है। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मृतक कई वर्षों से कैंसर से झूझ रहा था, जिससे वो परेशान रहता था।
उक्त घटना स्थल से पुलिस द्वारा लाश को उतारकर सिविल अस्पताल मंडीदीप ले जाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को लाश सौंप दी गई।
Source link