Thane : ठाणे में हिंदीभाषी कार्यकर्ता सम्मेलन

ठाणे : आगामी 22 जुलाई को ठाणे में हिंदीभाषी कार्यकर्ता सम्मेलन और कजरी संगीत का आयोजन किया गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तरफ से ठाणे लोकसभा के सांसद राजन विचारे की अगुवाई में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच शिवसेना शिंदे गट के ओवला – माजिवाड़ा के विधायक प्रताप सरनाईक का एक बयान सामने आया है , जिसे लेकर हिंदीभाषी समाज में खासी नाराजगी जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार विधायक प्रताप सरनाईक को हाल ही में कुछ पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया था कि शिवसेना (उबाठा) द्वारा ठाणे में हिंदीभाषी कार्यकर्ता सम्मेलन का का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उद्धव ठाकरे प्रमुख तौर पर उपस्थित होंगे। जवाब में सरनाईक ने कहा कि शिवसेना द्वारा हिंदीभाषिक कार्यकर्ता सम्मलेन लेना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,जिस पार्टी की स्थापना मराठियों के हित और अस्मिता के लिए हुई थी, उस पार्टी को हिंदीभाषी कार्यकर्ता सम्मलेन लेने की जरूरत पड़ रही है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरनाईक के इस बयान के बाद से ठाणे जिले में रहनेवाले हिंदीभाषियों में नाराजगी का माहौल है। विधायक के इस बयान के बाद से शिवसेना के दोनों गटो में इस मुद्दे को लेकर हिंदीभाषिक नेताओं में नोंक – झोंक भी देखने को मिल रहा है। पता हो कि महाराष्ट्र में तोड़- जोड़ की राजनीति का माहौल है। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम के जरिए हिंदीभाषियों को अपने पक्ष में करने का प्रयास शिवसेना (उबाठा) द्वारा किया जा रहा है।
बॉक्स
14 राज्य के लोग हिंदीभाषी समाज से आते है, ऐसे में विधायक प्रताप सरनाईक का बेतुका बयान सभी हिंदीभाषी समाज के लिए बेहद अपमान की बात है। उनके बयान से साफ पता चलता है कि हिंदीभाषियों के प्रति उनके मन में कितनी नफरत और द्वेष है। सभी को इसका विरोध करना चहिए। साथ ही जो तथाकथित उत्तरभारतीय नेता सरनाईक के समर्थन में बोल रहे है, वे चापलूसी करने की बजाय सच को सच कहने की हिम्मत दिखाएं।
अखिलेश पाल
उत्तर भारतीय युवा नेता, शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
Source link