thane

Thane : मतदाताओं को खंडित करने के लिए मुंबई गोवा हाईवे का काम नही कर रही है भाजपा: शिवसेना

ठाणे : मुंबई गोवा हाईवे सड़क के खस्ताहाल होने का आरोप उद्धव ठाकरे दल के  शिवसेना ठाणे उपजिला प्रमुख संजय घाडीगांवकर ने लगाया है कि भाजपा सरकार मुंबई गोवा सड़क का काम पूरा नहीं कर रही है, क्योंकि कोकण का रहिवासी शिवसेना का मतदाता है। सदैव कोंकण सालों से शिवसेना का गढ़ रहा है, इसलिए भाजपा सरकार मुंबई गोवा सड़क का काम पूरा नहीं कर रही है।घाडीगावकर ने यह भी कहा कि मुंबई गोवा हाईवे सड़क मार्ग की खस्ता हालत के लिए भाजपा जिम्मेदार है।

शिवसेना के मतदाता को तोड़ने के लिए मुंबई गोवा हाईवे का काम नही किया जा रहा है। भाजपा और मिंधे सरकार जानबूझकर इस बात को छिपा रही है। संजय घाडीगांवकर ने ट्वीट कर सत्ताधारी पार्टी की जानकारी लिया है। साथ ही यह भी कहा कि कोंकण का रहिवासी शिवसेना का कट्टर समर्थक है। इसलिए जानबूझकर मुंबई गोवा सड़क मार्ग का काम नहीं किया जा रहा है। 


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button