thane

Thane : मनपा व कोली समाज की साझेदारी से मना नारियल पूर्णिमा पर्व

ठाणे : ठाणे महानगर पालिका की ओर से नारियल पूर्णिमा का पावन पर्व कोली समाज की साझेदारी कर भव्य रूप से मनाया गया।कोली समाज के आराध्य देव एकवीरा देवी का पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही नारियल का भी पूजा कर गाजे बाजे के साथ पालकी सजाकर कलवा खाड़ी के किनारे पहुचकर नारियल को खाड़ी में प्रवाहित किया।इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त1संदीप मालवीय, उपायुक्त उमेश बिरारी, पूर्व उपमहापौर पल्लवी कदम के साथ बड़ी संख्या में कोली समाज के लोगों की उपस्थिति रही।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button