thane
Thane: महाराष्ट्र : जौहरी का 2.08 करोड़ रुपये का सोना और नकदी चोरी – India Ground Report

ठाणे :(Thane) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले (Maharashtra’s Raigad district) में एक जौहरी का कथित तौर पर 2.08 करोड़ रुपये का सोना और नकदी चोरी हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना 28 मार्च को हुई, जब जौहरी हैदराबाद से मुंबई जा रहा था और उसकी बस एक्सप्रेसवे पर रुकी थी।
खोपोली थाने के सहायक निरीक्षक राकेश कदम ने कहा, ‘‘जौहरी को कुछ समय बाद पता चला कि उसके बैग से 2.03 करोड़ रुपये का सोना और 5.15 लाख रुपये नकद गायब है। आरोपी की तलाश की जा रही है।’’
Source link