thane

Thane : समाज सेवक वीरेंद्र रूंगटा बने राजस्थानी प्रगति मंडल के महामंत्री

ठाणे : राजस्थान प्रगति मंडल की कार्यकारणी की कमेटी का गठन साल 2023 से 2025 तक के लिए किया गया।इस नई कार्यकारिणी में समाजसेवक वीरेंद्र रूंगटा को कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहमति से महामंत्री का पद दिया गया।रूंगटा के पदभार ग्रहण करने का खबर लगते ही समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ आई है। जबकि रूंगटा कई सालों से मंडल से जुड़कर अपने जिम्मेदारी को निभारहे थे।प्रसिद्ध समाजसेवक व उद्योगपति वीरेंद्र रूंगटा का भिवंडी में पावरलूम के प्लांट है और यह कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।इनकी नियुक्ति पर पूर्व अध्यक्ष जनक व्यास, पूर्व मंत्री मनीष मित्तल और वर्तमान अध्यक्ष राकेश मोदी सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाई दी।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button