thane

Thane : सोसायटी रजिस्ट्रार विभाग का लिपिक 25 हजार रु रिश्वत लेते गिरफ्तार

ठाणे : ठाणे जिले में भाइंदर में कॉपरेटिव सोसायटी सब रजिस्ट्रार विभाग के प्रमुख लिपिक अली हैदर दगड़ू मियां शेख को 29अगस्त को शिकायतकर्ता से पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के अधिकारियों के दस्ते ने गिरफ्तार किया है। ठाणे ब्यूरो ने बुधवार को तड़के यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध सहकारी उप निबंधक प्रशासकीय विभाग की ओर से सोसाइटी इमारत का लेखा परिक्षण कराने का नोटिस जारी किया गया था। इस जारी नोटिस को निरस्त करने के लिए विभाग के मुख्य लिपिक अली हैदर ने पचास हजार रुपए की मांग की थी।शिकायत कर्ता से चर्चा के बाद लिपिक अली हैदर शेख 45हजार रुपए लेने पर सहमत हो गए थे। इसके बाद ठाणे ब्यूरो के समक्ष 28अगस्त को शिकायत दी गई थी।इसके बाद ठाणे जिला के भाइंदर तहसील पश्चिम में अपने कार्यालय में 29अगस्त 2023 को दोपहर 3 बजकर 10 मिनिट पर अली हैदर दगडू मियां शेख मुख्य लिपिक वर्ग 3 उपनिबंधक सहकारी संस्था भाइंदर ठाणे जिला , शिकायत कर्ता से 45 हजार रुपए की पहली किस्त 25हजार रुपए ले रहे थे,ठाणे ब्यूरो के दस्ते ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button