Ulhasnagar : बदलापुर पूर्व व पश्चिम से सैकड़ों अतिक्रमण हटाए गए

उल्हासनगर : बदलापुर स्टेशन के पूर्व व पश्चिम में ठेले व फल,सब्जी वाले अवरोध पैदा करते थे।,जिसके कारण स्टेशन परिसर में आने जाने वाले वाहन चालक व रेल यात्रियों को काफी दिक्कत होती थी। सड़क जाम होता था। लोगों की असुविधा को ध्यान में रखकर नपा के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग ने मंगलवार को बदलापुर पूर्व व पश्चिम से सैकड़ों अतिक्रमण हटाए। बदलापुर स्टेशन परिसर, घोरपड़े चौक के समीप भारतीय स्वीट के बाहर , मनोहर म्हस्कर मार्केट के सामने, दर्जनों खाद्य प्रदार्थ , सब्जी, फल की दुकानें थी,जिसके कारण आने जाने वाले पदचारी लोगों को दिक्कत होती थी। उसे हटा दिया गया।इससे वाहन चालक व पदचारियों ने राहत की सांस ली है। शांताराम पुराम स्थानीय निवासियों का कहना है कि नपा का यह सराहनीय कदम हैं। प्रशासन को चाहिए हटाए गए अतिक्रमण को फिर से न होने दे। इस तरह के अतिक्रमण को नपा द्वारा बार बार हटाया जाता है, लेकिन दूसरे दिन फिर से लग जाता है।नपा के मुख्याधिकारी व प्रशासक योगेश गोडसे ने बताया कि अतिक्रमण विभाग के प्रमुख की देखरेख में 25 कर्मचारियों ने मिलकर यह कार्य किया हैं।100 के करीब छोटे अतिक्रमण को हटाया गया हैं।ये अतिक्रमण फिर से न हो इसके लिए अतिक्रमण निर्मूलन विभाग के प्रमुख को योग्य हिदायत दी जाएगी।
Source link