ulhasnagar
Ulhasnagar : शास्त्रीनगर में खोला गया भाजपा का जनसंपर्क कार्यालय

उल्हासनगर : उल्हासनगर कैम्प 3 में स्थित शास्त्रीनगर धोबीघाट में 28 अप्रैल को भाजपा पार्टी में शामिल हुए सेंटी अण्णा ने भाजपा का जनसंपर्क कार्यालय खोला। उल्हासनगर के विधायक कुमार आयलानी के हाथों कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के कार्य अध्यक्ष महेश सुखरामानी सहित उल्हासनगर भाजपा जिल्हा अध्यक्ष जमनू पुरस्वानी, पूर्व भाजपा नगरसेवक राजेश वधरिया,लाल बिहारी यादव, होम नारायण वर्मा, मन्नू खेमचंदनी,वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत मिश्रा सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर महेश सुखरामनी ने सेंटी अण्णा को राजनीतिक शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई दी।
Source link