ulhasnagar

Ulhasnagar : समाजसेवी का उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के सामने अनशन शुरू

उल्हासनगर : उल्हासनगर मनपा में वित्तीय भ्रष्टाचार से लेकर कामगारों के शोषण तक हर मुद्दे को लेकर “कायद्याने वागा लोक चळवल” के प्रमुख राज असरोंडकर को मनपा आयुक्त/प्रशासक अजीज शेख ने 14 मार्च से 16 मार्च के बीच आयोजित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था। कामगारों को निर्धारित अवधि में वाजिब वेतन, अब तक के प्रलम्बित वेतन में अंतर की राशि, दो माह के भीतर ठेकेदारों को काली सूची में डालने की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन प्रशासन हमेशा की तरह अपने वादों से मुकर गया, जिसके चलते राज असरोंडकर को 22 मई से अपने दर्जनों समर्थकों के साथ दूसरी बार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर होना पड़ा है.। गर्मी, धूप व लू से बचाव के लिए लोगों से एहतियाती कदम उठाने की अपील करते हुए उल्हासनगर मनपा चिलचिलाती धूप में होनेवाले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को लेकर बेपरवाह है। उम्र के इस पड़ाव में, चिलचिलाती धूप में वरिष्ठ समाजसेवी राज असरोंडकर द्वारा किया जा रहा अनशन का फैसला उनकी जान पर भी बन आ सकता है। आयुक्त और प्रशासन से जागरूक लोगों ने निवेदन किया है कि, उनके ही द्वारा 2 महीने पहले किए गए वादे को निभाकर कामगारों को न्याय दें ताकि दर्जनों युवा समाजसेवियों और राज असरोंडकर जैसे समाजसेवी को मनपा प्रशासन के वादे याद दिलाकर अनशन करने की नौबत ना आए । हलाकि भ्रष्टाचारी लोग मामले को दबाने में लगे हुए हैं।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button