Unnao : युवती ने एसपी कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास

उन्नाव : सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम चौकी के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर पूर्व में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। उधर युवती का आरोप है कि आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते सोमवार को युवती ने एसपी से मिलने के बाद पुलिस कार्यालय में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ कर बचाया है। पूरे मामले में सीओ सिटी जांच पड़ताल कर रहे हैं।
काशीराम कॉलोनी मोहल्ले के रहने वाले मुकेश गौतम पुत्र रोहित ने अपने पड़ोस में रहने वाली युवती महविश से शादी की थी। जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इसी बीच में परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ माह बाद दोनों पक्षों में फिर से विवाद हुआ और जमकर मारपीट हुई तो मुकेश की ओर से महविश के परिवार के लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस की ओर से जांच पड़ताल के बाद दोनों मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी। वही महविश सोमवार को अपने पिता के साथ पुलिस कार्यालय पहुंची। जहां एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने उसकी समस्या सुना लेकिन बाहर आते ही उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। मामले में सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की। पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों से दर्ज मुकदमों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किए जा चुके हैं। किस मामले में सुनवाई नहीं हुई है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Source link