Life Style

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट की किचन : चोकोनट डोनट ‣ India ground report

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट की किचन में आज बनाना सीखिए चॉकलेट और कोकोनट के कॉम्बिनेशन से मिलकर बना चोकोनट डोनट। आइए जानते हैं इसे कैसे घर पर आसानी से बनाएं।

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :
आटा गूंथने की सामग्री
2.5 कप मैदा, 3/4 कप मिल्क, 1/3 कप बटर, 2.5 टेबलस्पून शुगर, नमक चुटकी भर, 1 टीस्पून यीस्ट, तलने के लिए ऑयल
ग्लेज देने के लिए सामग्री
1/2 कप कैस्टर शुगर, 250 ग्राम डार्क कंपाउड चॉकलेट, 200 ग्राम व्हाइट कंपाउड चॉकलेट, 300 ग्राम कोकोनट बूरा

विधि : डोनट का डो बनाने के लिए दूध को हलका गर्म करें और बटर को पिघला कर मैदे में मिलाएं। अब इसमें शुगर, नमक, यीस्ट डालकर लगभग 5-7 मिनट तक गूंधें। अब डो को 1/2-3/4 सेंटीमीटर की मोटाई में बेल लें। डोनट का शेप देने के लिए ग्लास से कट करें और बीच में होल करने के लिए बोतल की कैप का इस्तेमाल करें। इस तरह डोनट का शेप दें और ऑयल से ब्रशिंग कर 2 घंटे के लिए अलग रख दें।
अब सभी डोनट्स को सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। हॉट डोनट पर पाउडर शुगर डालकर डस्ट करें।
डोनट को ग्लेज देने के लिए मेल्टेड डार्क और व्हाइट चॉकलेट में डिप करें। ऊपर से कोकोनट के बुरादे से कोट कर सर्व करें।


Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button